श्रीनगरः प्रदेश में सोमवार को हेमकुंड साहिब पहुंचे तीर्थ यात्रियों और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट हो गई।यहां पुलिस की ओर से चालान किए जाने से गुस्साए हेमकुंड साहिब के यात्रियों ने कुछ स्थानीय युवकों को रोककर पुलिस से उनका भी चालान करने को कहा। इस पर स्थानीय युवकों की यात्रियों से झड़प हो गई और थोड़ी देर में ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक यात्री बूरी तरह घायल हो गया है। जिसका उपचार चल रहा है।
बता दें कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे पालिका तिराहे पर पुलिस नियमित चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहनों का चालान कर रही थी। इसी दौरान वहां तैनात यातायात उपनिरीक्षक आरसी पांडे ने ऋषिकेश की ओर से आ रहे हेमकुंड साहिब यात्रियों के कुछ दुपहिया वाहनों को रोकर चालान काटा।चालान कटने के बाद यात्री वहीं रुक गए और वहां से गुजर रहे अन्य दुपहिया वाहनों को रोक कर चालान के लिए पुलिस के पास लाने लगे। इस पर स्थानीय युवक यात्रियों से उलझ गए जो थोड़ी देर में ही मारपीट में बदल गई। यात्रियों व स्थानीय युवाओं में मारपीट होते देख कई अन्य स्थानीय युवा भी यहां एकत्र हो गए और यात्रियों की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट में एक यात्री के सिर पर भी चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह इन्हें तितर-बितर किया और कुछ यात्रियों को थाने ले आई। कोतवाल एनएस बिष्ट ने कहा कि चालान काटने के दौरान यात्रियों की स्थानीय युवाओं से झड़प हो गई थी। वहीं, स्थानीय लोगों ने बाइक से हेमकुंड साहिब यात्रा पर रोक लगाए जाने की मांग की है।