देहरादून: गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाईन धोखाधडी के विरुद्ध CFCFRMS (Citizen Financial Cyber Fraud Reporting and Management System) आरम्भ किया गया। इसके अन्तर्गत वित्तीय साइबर मामलों में पीड़ित को त्वरित राहत दिलाने के उद्देश्य से साइबर क्राइम ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 का दिनांक 17-06-2021 को विधिवत शुभारंभ किया गया है। उक्त हेल्पलाईन में विगत दो दिवस में (शुभारंभ से वर्तमान तक) 63 कॉल प्राप्त हुयी है जिनमे से 30 कॉल वित्तीय साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित है।
इसी क्रम में CFCFRMS पोर्टल पर मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत शिकायतकर्ता गगन अरोड़ा निवासी देहरादून के 78251/-(अठत्तर हजार दो सौ इकावन) रुपये, शिकायतकर्ता बन्दना खुल्बे निवासी दुर्गापुरी रामनगर नैनीताल के 41,000/- (इकतालिस हजार) रूपये, शिकायतकर्ता जगदीश चन्द्र निवासी लालपुर रूद्रपुर के 1,00,000/- (एक लाख) रूपये, शिकायतकर्ता हरपाल सिंह निवासी ग्राम मिलौया, खटीमा उधमसिंहनगर के 41,000/- (इकतालिस हजार) रूपये, शिकायतकर्ता नासिर हुसैन निवासी किच्छा उधम सिंह नगर के 40,000/- (चालीस हजार) रूपये, शिकायतकर्ता अखिलेश यादव निवासी शिमला बाहदुर रोड रूद्रपुर उधम सिंह नगर के 30,000/- (तीस हजार) रूपये, शिकायतकर्ता परमजीत सिंह निवासी देहरादून 10000/- (दस हजार), शिकायतकर्ता इंतजार निवासी देहरादून के 3000/-(तीन हजार), शिकायतकर्ता परिवेश रावत निवासी पौड़ी गढ़वाल के 2000/- (दौ हजार) रुपये (कुल 3,45,251/- (तीन लाख पैंतालिस हजार दो सौ इकावन) रुपये की धनराशि साईबर ठगो से वापस करायी गई, साथ ही 4,43,304/- (चार लाख तितालिस हजार तीन सौ चार) रुपये विभिन्न बैंक एवं वॉलेट में होल्ड कराये गये है जिनकी वापसी की कार्यवाही प्रचलित है।
यह भी पढ़ें: Video: Uttarakhand; सिंचाई विभाग के टेंडर आवंटन को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दिया यह बयान