मसूरी: उत्तराखंड टी.ई.टी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक संगठन ने प्रेस वार्ता आयोजित की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार ने पत्रकारवार्ता में बताया कि लम्बी लड़ाई के बाद नैनीताल हाई कोर्ट ने प्रथिमिक पदों पर शिक्षा मित्रों को स्थायी नियुक्ति देने का आदेश दिया है।
सूर्य सिंह पंवार का कहना है कि 2012 के संशोधित प्राविधानों के अनुसार बीटीसी एवं टीईटी उत्तीर्ण कर चुके शिक्षकों को सहायक अध्यपक पद पर नियुक्ति दी जाएगी और जो टीईटी नहीं हैं उन्हें निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार निर्धारित अर्हताएं पूर्ण करने के लिए 31 मार्च 2019 तक का समय दिया गया है।
साथ ही उन्होंने शासन – प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे जनता को भरोसा दिलाना चाहते है की वे पूरे जोश के साथ जो पहले काम कर रहे थे अब उस से दुगना काम करेंगें।