उत्तराखण्ड परिवहन निगम के मुख्यालय सहित कुल 25 विभागों के कार्यालय होंगे स्थापित मुख्यमंत्री ने क्या कहा जाने पूरी खबर

Please Share

उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत हरिद्वार रोड, उत्तराखण्ड के परिवहन निगम के वर्कशॉप परिसर में इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डंग स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक एवं परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य के साथ अधिकारियों की बैठक ली।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लोगों को सरकारी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सके, इसके लिए परिवहन निगम के वर्कशॉप परिसर में इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डंग स्थापित की जायेगी।

उत्तराखण्ड परिवहन निगम के मुख्यालय सहित कुल 25 विभागों के कार्यालय होंगे स्थापित मुख्यमंत्री ने क्या कहा जाने पूरी खबर 2 Hello Uttarakhand News »

आपको बता दे कि यह एक तरह का डिस्ट्रिक सचिवालय होगा। इस परिसर में कलक्ट्रेट, विकास भवन, परिवहन निगम के मुख्यालय सहित कुल 25 विभागों के  कार्यालय स्थापित किये जायेंगे। परिवहन निगम की इस भूमि की प्रतिपूर्ति के लिए मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक समिति बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सचिव शहरी विकास शैलेष बगोली, उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री आशीष श्रीवास्तव और संबंधित विभागीय अधिकारी मैजूद रहें।

You May Also Like