देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (हरिद्वार को छोड) के लिए पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया।रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ ब्लॉक के 82 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है। सुबह 10 बजे तक यहां सभी बूथों पर 14 से 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं रुद्रपुर में 14.4 और जसपुर में 14.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। रुद्रपुर विकासखंड में 10 बजे तक 15.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के कुमाऊं में आज ऊधमसिंह नगर में रुद्रपुर और गदरपुर विकास खंड में मतदान हो रहा है। रुद्रपुर में 762 व गदरपुर में 654 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। रुद्रपुर में 79,998 जबकि गदरपुर में 97,843 मतदाता वोट डालेंगे।अल्मोड़ा जिले में हवालबाग, ताकुला, लमगड़ा और धौलादेवी ब्लॉक में पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। न चार ब्लॉकों में 197244 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन चार ब्लॉकों में 1501 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
बुजुर्ग मतदाता सुबह ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। ग्राम पंचायत रनाड़ी के पोलिंग बूथ पर 105 वर्षीय तारा देवी व 103 वर्षीय कस्तूरी देवी मत डालने पहुंची।ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर विकासखंड में दानपुर मतदान केंद्र पर बुजुर्ग हीरा लाल हार्ट पेशेंट होने के बावजूद मतदान को पहुंचे। मतदान केंद्र में सीओ हिमांशु शाह ने निरीक्षण किया। यहां सामिया की ग्राम प्रधान प्रत्याशी पूजा वर्मा ने वोट डाला।