देहरादूनः प्रदेश में सीजन की पहली बारिश ने ही जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। लगातार 24 घंटे हुई मुसलाधार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सड़के तलाबों में तब्दील हो गई। इस बीच ऊधमसिंह नगर की बंगाली कॉलोनी पकड़िया में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान कॉलोनी निवासी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर गांववासियों ने बमुश्किल महिला को नाव के सहारे अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया। जिससे लोग घरों में कैद हो गए। ऐसे में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर गांव के लोगों ने अपनी ही नाव को पानी में उतारा और लोगों ने इससे आवाजाही की। इस दौरान एक गर्भवती को भी अस्पताल पहुंचाने के लिए नाव से सड़क तक लाया गया। इसी कॉलोनी में बने राधे मंदिर का परिसर भी पानी में डूब गया। नगर क्षेत्र में जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को निजात दिलाने के लिए एसडीएम निर्मला बिष्ट, तहसीलदार यूसुफ अली, पालिकाध्यक्ष, सभासद ने क्षेत्र में बंद नालों और नालियों को जेसीबी से खुलवाया। एसडीएम बिष्ट ने लोहियाहेड रोड, सितारगंज रोड, चंद्र बाटिका, अमाऊं के उन बंद रास्तों को जेसीबी से खुलवाया, जिनके कारण जलभराव हो रहा था।