नैनीताल- प्रदेश की सरोवर नगरी नैनीताल से दिल दहला देने वाला सामने आया है। यहां महज 25 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में कार सवार 10 से अधिक युवकों ने सरेआम तीन सगे भाइयों पर ताबातोड फायरिंग कर दी। उनमें से एक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जबकि दो भाइयों भी हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। सीओ, कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार मालधनचौड़ नंबर आठ गोपालनगर निवासी संतपाल (29) पुत्र राम सिंह काशीपुर में टैक्सी चलाता था। शनिवार शाम छह बजे वह बाइक पर सवार होकर देवीपुरा से घर जा रहा था। मालधनचौड़ में रामनगर रोड पर दो कारों से आए 10 से अधिक युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे। कार में काशीपुर निवासी रिजवान, अंकित और दीपक सवार थे। पुलिस के मुताबिक संत पाल का अंकित से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। तीन दिन पूर्व भी अंकित और संत पाल के बीच विवाद हुआ था। शनिवार को संतपाल वापसी में कार लेकर घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे। इसी बीच कार में सवार तीनों युवकों से एक बार फि र झगड़ा हो गया। सड़क पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट को देखते हुए आसपास के लोगों ने जानकारी संत पाल के भाइयों को दी। जिसके बाद संतपाल के भाई बलवीर सिंह और जोगिंदर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। तब तक आरोपितों ने संत पाल को गोली मार दी थी। आरोपितों ने दोनों भाइयों पर भी फायर झोंक दिया और फरार हो गए।शनिवार शाम को हत्या के बाद रविवार को पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद टैक्सी चालक के शव पहुंचने पर बवाल की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं सीओ ने मौके पर डेरा डाला हुआ है। दूसरी ओर हत्यारों की तलाश में पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही है।