बताया जा रहा है रविवार सुबह लगभग दस बजे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की मेन बिल्डिंग में अचानक कहीं से गुलदार आ जाने से परिसर में हड़कंप मच गया। फार्माकोलॉजी विभाग के कर्मचारी युद्धबीर सिंह रावत पर झपट कर उसके पीठ और मुंह पर पंजों के गहरे घाव हो गए। जिसमें वहीं अन्य लोगों के शोर की अवाज सुनकर गुलदार बिल्डिंग में फार्माकोलॉजी विभाग के कोरोडोर की ओर भाग गया। चार मंज़िली इस बिल्डिंग के सभी एक्जिस्ट पॉइंट की ग्रिलों को बंद कर अब गुलदार की खोज की जा रही है, मौके पर पुलिस और वनकर्मी भी खोज में लगे हैं।गुलदार के हमले में घायल युद्धबीर रावत को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दे कि मेडिकल कॉलेज मे डॉक्टरों की कान्फ्रेंस चल रही थी कि अचानक वहां एक गुलदार के आ धमकने से पूरे मेडिकल कॉलेज मे भगदड़ मच गयी। भगदड़ मचने से घबराये गुलदार ने एक स्टाफ कर्मचारी सहित कुल तीन लोगों को जख्मी कर दिया। 2 गार्डों को भी गुलदार ने घायल कर दिया। अभी तक गुलदार कॉलेज के कैंपस मे ही छिपा है और वन विभाग की टीम गुलदार को खोजने मे जुटी है । फिलहाल मेडिकल कॉलेज श्रीनगर मे गुलदार के पकड़े न जाने तक कैंपस मे रह रहे सभी छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ की सांसे थमी है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस की टीम को लॉबी में गुलदार के पंजों के निशान दिखे। टीम ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है गुलदार का सर्च ऑपरेशन जारी है जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।