देहरादून: उत्तराखण्ड के कई जिलों में रविवार देर शाम से बारिश हो रही है। बारिश की वजह से पहाड़ी ईलाकों में भूस्खलन होने से कई सड़के बंद हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक उत्तराखण्ड के कई ईलाकों में भारी बारिश की आशंका है। जिससे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों में उत्तराखण्ड के चमोली, पौड़ी व रूद्रप्रयाग में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके लिए लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत है। इसके अलावा सोमवार को पिथौरागढ़, नैनीताल औऱ चंपावत में भी भारी बारिश के आसार हैं।