उत्तराखंड स्वास्थ्य बुलेटिन: 12 मई, 2020, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी।

Please Share

देहरादून: आज 2 बजे की रिपोर्ट में उत्तराखंड में COVID-19 का कोई नया संक्रमित मामले सामने नही आया है जिससे उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार COVID-19 के मरीज़ों की अब कुल संख्या 68 है।

जबकि उधम सिंह नगर में एक ट्रक ड्राइवर जो पंजाब से बाजपुर सरिया लेकर आया था, का सैंपल पोसिटिव आया था जिसका वर्तमान में इलाज सुशीला देवी हॉस्पिटल में चल रहा है। उस मरीज को जोड़कर उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 69 है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस मरीज़ का पंजाब में परीक्षण किया गया था, इसलिए लैब सिर्फ यह मामला रिपोर्ट करेगी लेकिन स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या में इस मरीज को नहीं जोड़ेगी। 

आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 238 तथा आज भेजे गए नमूनों की संख्या 365 रही है। वहीं उत्तराखंड में कोविद-19 संक्रमित मामलों में अब तक 46 ठीक हुए मरीज़ है। 

यह भी पढ़ें: देहरादून ज़िले में फीस जमा करवाने व एनसीईआरटी से भिन्न पुस्तकें खरीदवाने को लेकर दिए गये यह निर्देश

अभी 21 सक्रिय मामले बचे है। सक्रिय मामले केवल देहरादून, उदमसिंघ नगर, नैनीताल, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिलों में हैं, जिसमे देहरादून में 8, नैनीताल में 1, उत्तरकाशी में 1, उधम सिंह नगर में 9 और हरिद्वार ज़िले में 2 सक्रिय मामले है।

वहीँ देहरादून में अब सिर्फ 5 हॉटस्पॉट, हरिद्वार में सिर्फ 2, नैनीताल में 1 और उधमसिंह नगर में 1 ज़ोन्स बने है।

यह भी पढ़ें: शोरूम में ए0सी0 चलाने पर पांच शोरूम मैनेजर गिरफ्तार

हॉटस्पॉट देहरादून कॉलोनी

  • आज़ाद कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून

  • बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश

  • शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज

  • चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून

  • वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश

हॉटस्पॉट हरिद्वार कॉलोनी

  • नागला इमिरती, रूड़की

  • खाता खेरा, भगवान पुर

हॉटस्पॉट नैनीताल कॉलोनी

  • बनफूलपुरा, हल्द्वानी

उधमसिंह नगर

  • वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर

उत्तराखंड स्वास्थ्य बुलेटिन: 12 मई, 2020, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी। 2 Hello Uttarakhand News »उत्तराखंड स्वास्थ्य बुलेटिन: 12 मई, 2020, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी। 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply