उत्तराखंड सरकार ने ली 31 मार्च की एडवाइजरी वापस, नहीं होगी अब 13 घंटे की छूट-सुने मुख्यमंत्री ने क्या कहा

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि 31 मार्च, मंगलवार को लाॅकडाऊन के कारण फंसे लोगों को राज्य के भीतर अपने घर जाने की जो व्यवस्था की गई थी, उसे निरस्त कर दिया गया है। आज गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों में एक जिले से दूसरे जिले में मूवमेंट को भी रोके जाने को कहा गया है। हमें देश को कोरोना से मुक्त करने के लिए और सख्ती से लाॅकडाऊन को लागू करना है। इससे कुछ कष्ट हो सकता है परंतु यह हम सभी के हित में है।
उधर, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते विधायक ने जिला अधिकारी को कराया क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत

लॉकडाउन में ई-पास के लिए आवेदन करने की वेबसाइट हुई जारी-सिर्फ आवश्यक सेवाएं के लिए बना पाएंगे पास

You May Also Like

Leave a Reply