देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए आरटीपीसीआर जांच का दायरा बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में हो रहे कुंभ स्नानों के दृष्टिगत वैक्सीनेशन व कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना प्रभावित राज्यों से 1 अप्रैल 2021 से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया जाए। जिसको देखते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोविड एडवाइजरी जारी की है।
राज्य में जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां कंटेनमेंट एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने व टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिए कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां से आने वालों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दें।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 30, 2021