Uttarakhand: अत्यंत दुःखद, गोरखा राइफल का जवान नगालैंड में शहीद, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब, नम आंखों से दी विदाई

Please Share
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अनारवाला गुच्चुपानी, देहरादून पहुँचकर शहीद हवलदार प्रदीप थापा (1/3 गोरखा राइफल्स) के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की, एवं उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने ईश्वर से अमर शहीद की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
देहरादून के अनारवाला निवासी प्रदीप थापा नागालैंड में तैनात थे। शुक्रवार की सुबह ड्यूटी के दौरान प्रदीप थापा शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर देहरादून पहुंचा।

Uttarakhand: अत्यंत दुःखद, गोरखा राइफल का जवान नगालैंड में शहीद, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब, नम आंखों से दी विदाई 2 Hello Uttarakhand News »

इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएँ साझा की। उन्होंने कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, उन्होंने कहा शहीद हवलदार प्रदीप थापा के बलिदान को हम सब नमन करते हैं। उत्तराखंड सरकार शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार गोरखा राइफल में तैनात 39 वर्षीय हवलदार प्रदीप थापा 19 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी सुजाता थापा के साथ दो बेटियां व एक बेटा छोड़ गए। उनकी बड़ी बेटी 12 साल की है, जबकि दूसरी बेटी दस साल की। बेटा एक साल का है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही वह छुट्टी पर घर आए हुए थे।

Uttarakhand: अत्यंत दुःखद, गोरखा राइफल का जवान नगालैंड में शहीद, अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब, नम आंखों से दी विदाई 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like