देहरादून: उत्तराखंड में आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी शाम 07:30 बजे के कोविड_19 बुलेटिन में 589 नए कोविड-19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 46, बागेश्वर ज़िले से 17, चमोली ज़िले से 50, चम्पावत ज़िले से 2, देहरादून ज़िले से 136, हरिद्वार ज़िले से 104, नैनीताल ज़िले से 75, पौड़ी ज़िले से 12, पिथौरागढ़ ज़िले से 22, रुद्रप्रयाग ज़िले से 13, टिहरी ज़िले से 21, उधमसिंह नगर ज़िले से 70 व उत्तरकाशी ज़िले से 21 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 3354 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 31 मौतें हुई है। वहीँ अब एक्टिव मरीज़ों की घटके संख्या 22530 हुई है। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के मरीज़ों की संख्या 255 है, जहां अब तक 35 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई है। अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16 है।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़: मिट्टी फेंकते समय 500 मीटर गहरी खाई में गिरा डम्पर, बाल-बाल बचा ड्राइवर