Uttarakhand COVID19 Bulletin: आज COVID से 1 मरीज़ की मौत, 124 नए COVID19 मरीज, आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 244, ब्लैक फंगस के मरने वालों की आज की संख्या 3

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड में आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी शाम 06:30 बजे की COVID19 बुलेटिन में 177 नए कोविड19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 3, बागेश्वर ज़िले से 6, चमोली ज़िले से 7, चम्पावत ज़िले से 7, देहरादून ज़िले से 31, हरिद्वार ज़िले से 11, नैनीताल ज़िले से 12, पौड़ी ज़िले से 5, पिथौरागढ़ ज़िले से 23, रुद्रप्रयाग ज़िले से 5, टिहरी ज़िले से 3, उधमसिंह नगर ज़िले से 4 व उत्तरकाशी ज़िले से 7 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 244 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज COVID19 से 1 मौत हुई है। वहीँ अब एक्टिव मरीज़ों की घटके संख्या 1966 हुई है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: Video; मसूरी के घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज को बनाया गया अटल उत्कृष्ट विद्यालय, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया उदघाटन

कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक COVID19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 340379 हुई है। अब तक राज्य में COVID19 से कुल मिलाकर 7324 मौतें हुई है। 
राज्य में आज ब्लैक फंगस (Black Fungus) म्यूकोर्मिकोसिस के मरीज़ों की संख्या 4 रही है, साथ ही इस बीमारी से आज 3 मरीज़ों की मौत हुई हैअब तक उत्तराखंड में ब्लैक फंगस (Black Fungus) म्यूकोर्मिकोसिस के मरीज़ों की कुल संख्या 499 हुई है। जिसमे अब तक 98 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई हैअब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 101 हुई है

क्लिक करें ⬇️

2021.07.01 Health Bulletin

 

 

You May Also Like