देहरादून: उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आज कोविड कर्फ्यू गाइडलाइन्स जारी किए है। गाइडलाइन्स में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने अब राज्य में सोमवार से 18 मई की सुबह छह बजे तक प्रथम चरण में सख्त कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान फल-सब्जी, मांस-मछली व दूध की दुकानें सुबह सात से 10 बजे तक खुलेंगी। परचून की दुकानों के मामले में सोमवार को एक बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद ये दुकानें 14 मई को सुबह सात से 12 बजे तक खुलेंगी।