उत्तराखंड कोविड19 बुलेटिन: आज 8 लोगों की मौत, 163 नए कोविड19 मरीज, आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 323, ब्लैक फंगस के मरीज़ों की आज की संख्या 6

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड में आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी शाम 06:00 बजे की बुलेटिन में 163 नए कोविड19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 12, बागेश्वर ज़िले से 4, चमोली ज़िले से 9, चम्पावत ज़िले से 2, देहरादून ज़िले से 60, हरिद्वार ज़िले से 9, नैनीताल ज़िले से 11, पौड़ी ज़िले से 5, पिथौरागढ़ ज़िले से 4, रुद्रप्रयाग ज़िले से 2, टिहरी ज़िले से 6, उधमसिंह नगर ज़िले से 26 व उत्तरकाशी ज़िले से 13 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 323 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 8 मौतें हुई है। वहीँ अब एक्टिव मरीज़ों की घटके संख्या 2964 हुई है। राज्य में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के मरीज़ों की संख्या 6 रही है, साथ ही इस बीमारी से आज 4 मरीज़ों की मौत हुई है, जिससे अब ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के मरीज़ों की कुल संख्या 457 हुई हैअब तक 81 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई हैअब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 65 है
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338807 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 7044 मौतें हुई है। वहीँ देहरादून ज़िले में अब सिर्फ 2 कंटेनमेंट जोन, हरिद्वार ज़िले में 4, पिथौरागढ़ ज़िले में 1 व टिहरी ज़िले में 17 कंटेनमेंट जोन बचे है

2021.06.21 Health Bulletin

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड नैनीताल: Video: सरोवर नगरी राजभवन में राज्यपाल ने किया योग आसान, किए माँ नैना देवी के भी दर्शन

यह भी पढ़ें: Video, Kashmir: Big success for security forces, top Lashkar commander Mudasir Pandith among 3 Killed in an encounter In Sopore

 

 

You May Also Like