उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य अद्यतन, एक और मिला कोरोना पॉजिटिव, पढ़ें पूरी खबर

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य अद्यतन: आज COVID-19 का एक और नया संक्रमित मामला सामने आया है जिससे COVID-19 के मरीज़ों की अब कुल संख्या 59 हुई है। यह मामला भी उधम सिंह नगर ज़िले के रुद्रपुर से आया है। कल जो उधम सिंह नगर ज़िले से पॉजिटिव मामला सामना आया था, यह उसी पेशेंट के साथ का ड्राइवर है जो महाराष्ट्र से आया था और जिसको पुलिस द्वारा ट्रैक्ट किया गया था

यह भी पढ़ें: दुःखद: पाक फायरिंग में कश्मीर के बारामूला में सेना के दो उत्तराखंड के जवान हुए शहीद

वहीँ कल शाम तक COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 408 तथा आज भेजे गए नमूनों की संख्या 226 रही है। उत्तराखंड के 59 संक्रमित मामलों में से कल तक 37 ठीक हुए मरीज़ है। अभी 21 सक्रिय मामले बचे है। सक्रिय मामले केवल देहरादून, उदमसिंघ नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में ही हैं, जिसमे देहरादून में 14, नैनीताल में 2, उधम सिंह नगर में 4 और हरिद्वार ज़िले में 1 सक्रिय मामले है

वहीँ देहरादून में कल तक 8 हॉटस्पॉट, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 1 और उधम सिंह नगर में 1 ज़ोन्स बने है। 

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय की स्कूलों को सीधे सीधे चेतावानी, फीस व एनसीईआरटी के लिए दिए यह निर्देश

You May Also Like

Leave a Reply