देहरादून: आज उत्तराखंड में COVID-19 का एक कोई नया संक्रमित मामला सामने नही आया है जिससे COVID-19 के मरीज़ों की अब तक की कुल संख्या 61 है।
आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 342 तथा आज भेजे गए नमूनों की संख्या 143 रही है। उत्तराखंड के 61 कोविद- 19 संक्रमित मामलों में अब तक 39 ठीक हुए मरीज़ है। अभी 21 सक्रिय मामले बचे है। सक्रिय मामले केवल देहरादून, उदमसिंघ नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में ही हैं, जिसमे देहरादून में 13, नैनीताल में 2, उधम सिंह नगर में 4 और हरिद्वार ज़िले में 2 सक्रिय मामले है।
वहीँ देहरादून में अब 7 हॉटस्पॉट, हरिद्वार में सिर्फ 2, नैनीताल में 1 और उधम सिंह नगर में 1 ज़ोन्स बने है। मुस्लिम कॉलोनी, देहरादून को अब हॉटस्पॉट मुक्त किया गया है।
हॉटस्पॉट देहरादून कॉलोनी
भगत सिंह कॉलोनी
केशवपुरी बस्ती डोईवाला
आज़ाद कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून
बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश
शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज
चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून
वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश
हॉटस्पॉट हरिद्वार कॉलोनी
पनियाला, तहसील रूड़की
नागला इमिरती, रूड़की
हॉटस्पॉट नैनीताल कॉलोनी
बनफूलपुरा, हल्द्वानी
उधमसिंह नगर
वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर