उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन, 5 मई, 2020, एक और कोरोना पॉजिटिव,

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन: आज उत्तराखंड में  COVID-19 का एक नया संक्रमित मामला सामने आया है जिससे COVID-19 के मरीज़ों की अब कुल संख्या 62 हुई है। यह मामला ऋषिकेश एम्स से है और वहां की एक पेशेंट के साथ अटेंडेंट बताया जा रहा है। 

वहीं उत्तराखंड चिकित्सा विभाग द्वारा 61 की ही संख्या दिखाई गयी है। जिसमे दिल्ली से आये हुए मरीज़ को नहीं जोड़ा गया है क्योंकि उनकी कोरोना पॉजिटिव टेस्ट दिल्ली में होने के कारण बिना COVID-19 प्रोटोकॉल पालन किए, अप्पोलो हॉस्पिटल दिल्ली से उनको डिस्चार्ज किया गया था। 

आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 230 तथा आज भेजे गए नमूनों की संख्या 146 रही है। उत्तराखंड के 61 कोविद- 19 संक्रमित मामलों में अब तक 39 ठीक हुए मरीज़ है। अभी 21 सक्रिय मामले बचे है। सक्रिय मामले केवल देहरादून, उदमसिंघ नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में ही हैं, जिसमे देहरादून में 13, नैनीताल में 2, उधम सिंह नगर में 4 और हरिद्वार ज़िले में 2 सक्रिय मामले है।

वहीँ देहरादून में अब 8 हॉटस्पॉट, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 1 और उधम सिंह नगर में 1 ज़ोन्स बने है। मुस्लिम कॉलोनी, देहरादून को अब हॉटस्पॉट मुक्त किया गया है।

उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन, 5 मई, 2020, एक और कोरोना पॉजिटिव, 2 Hello Uttarakhand News »

उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन, 5 मई, 2020, एक और कोरोना पॉजिटिव, 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply