देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 08:00 बजे की रिपोर्ट में 313 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 0, बागेश्वर ज़िले से 2, चमोली ज़िले से 1, चम्पावत ज़िले से 5, देहरादून ज़िले से 73, हरिद्वार ज़िले से 122, नैनीताल ज़िले से 54, पौड़ी ज़िले से 1, पिथौरागढ़ ज़िले से 2, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, टिहरी ज़िले से 23, उधमसिंह ज़िले से 24 व उतरकाशी ज़िले से 6 संक्रमित मरीज़ पाए गए है।
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11615 हुई है। वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 147 मौत हुई है। आज एक 77 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की मौत दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुए है, जिनकी मौत वेंट्रिकुलर अर्रहयत्मिया विथ कोरोनरी आर्टरी डिजीज, बयलेटरल न्यूमोनियातिस के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट यूनियन (टैक्सी, maixi) के प्रतिनिधि मंडल ने की परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात, अपनी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
वहीँ दूसरी मौत एक कोरोना पॉज़िटिव 82 साल के पुरष मरीज़ की GMC हल्द्वानी में हुए है, जिनकी मौत सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलिनेस्स, टाइप I रेस्पिरेटरी फेलियर, स्कॉक कारण हुई है।
तीसरी मौत एक कोरोना पॉज़िटिव 52 साल के पुरष मरीज़ की डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पिथौरागढ़ में हुए है, जिनकी मौत एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, कोविड न्यूमोनिया के कारण हुई है।
चौथी मौत एक कोरोना पॉज़िटिव 52 साल के पुरष मरीज़ की डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पिथौरागढ़ में हुए है, जिनकी मौत एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, कोविड-19 के कारण हुई है।
स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या अब 7502 हुई है। जिसमे आज 488 (अल्मोड़ा ज़िले से 3, बागेश्वर ज़िले से 7, चमोली ज़िले से 0, चम्पावत ज़िले से 3, देहरादून ज़िले से 47, हरिद्वार ज़िले से 122, नैनीताल ज़िले से 35, पौड़ी ज़िले से 12, उत्तरकाशी ज़िले से 0, उधमसिंह नगर ज़िले से 217, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 38 व टिहरी ज़िले से 4) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 42 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।
अब 3924 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 504, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 54, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 125, उदमसिंह नगर जिले से 884, चमोली जिले से 53, नैनीताल जिले से 621, उत्तरकाशी ज़िले से 166, पिथौरागढ़ जिले से 58, बागेश्वर जिले से 25, हरिद्वार ज़िले से 1253, रुद्रप्रयाग जिले से 24, चम्पावत ज़िले से 95 और अल्मोड़ा ज़िले से 42 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 6882 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 7182 है।