देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 07:00 बजे की रिपोर्ट में 246 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले सेे 2 (डेटा नहीं दिया गया है), अल्मोड़ा ज़िले से 2 (डेटा नहीं दिया गया है), बागेश्वर ज़िले में 1 (डेटा नहीं दिया गया है), चमोली ज़िले से 3 (आर्मी कर्मी हाई रिस्क संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), चम्पावत ज़िले से 1 (डेटा नहीं दिया गया है), देहरादून ज़िले से 47 (30 का डेटा नहीं दिया गया है व 17 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), हरिद्वार ज़िले से 20 (15 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए व 5 का डेटा नहीं दिया गया है), नैनीताल ज़िले से 50 (5 फ्लू क्लिनिक में संक्रमित पाए गए, 5 का डेटा नहीं दिया गया है व 40 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), पौड़ी ज़िले से 9 (डेटा नही दिया गया है), रुद्रप्रयाग ज़िले से 6 (4 बिहार से, 1 का डेटा नही दिया गया है व 1 सऊदी अरब से), टिहरी ज़िले से 5 (2 जम्मू कश्मीर से, 1 अगरतला से, 1 मुंबई से व 1 डेटा नही दिया गया है), उधमसिंह ज़िले से 36 (3 स्वस्थ कर्मी, 5 अनटेनटेल चेकउप के दौरान पाए गए, 6 पिलीभित से, 1 वेस्ट बंगाल से, 2 फ्लू क्लिनिक में संक्रमित पाए गए, 5 का डेटा नही दिया गया है, 1 राजस्थान से, 1 हरियाणा से, 1 नॉएडा से, 1 उतर प्रदेश से व 10 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए) व उत्तरकाशी ज़िले से 66 (30 ITBP कर्मी, 11 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए व 25 का डेटा नही दिया गया है) संक्रमित मरीज़ पाए गए है।
यह भी पढ़ें: आज फिर IAS अधिकारियों के विभागों में बड़े फेरबदल
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8254 हुई है। वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 98 मौत हुई है। आज 50 साल के एक पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की मौत बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुए है, जिनकी मौत सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस, टाइप I रेस्पिरेटरी फेलियर व एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के कारण हुई है।
वहीँ दूसरी मौत एक कोरोना पॉज़िटिव 29 साल के पुरुष मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुए है, जिनकी मौत रिफ्रैक्टरी सेप्टिक शॉक के कारण हुई है।
तीसरी मौत एक कोरोना पॉज़िटिव 62 साल के पुरुष मरीज़ की दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुए है, जिनकी मौत टाइप I रेस्पिरेटरी फेलियर, शॉक, बालटेरल नुमानिया, टाइप II डायबिटीज मेलिटस के कारण से हुई है।
स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या अब 5233 हुई है। जिसमे आज 386 (अल्मोड़ा ज़िले से 22, बागेश्वर ज़िले से 4, चमोली ज़िले से 1, चम्पावत ज़िले से 4, देहरादून ज़िले से 40, हरिद्वार ज़िले से 87, नैनीताल ज़िले से 76, पौड़ी ज़िले से 1, उत्तरकाशी ज़िले से 9, उधमसिंह नगर ज़िले से 127, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 7 व टिहरी ज़िले से 8) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 38 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: आज फिर IAS और PCS के पदों में कुछ फेरबदल व परिवर्धन