देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 08:00 बजे की रिपोर्ट में 146 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले सेे 1 (डाटा नहीं दिया गया है), चमोली ज़िले में 5 (3 आर्मी कर्मी जो हाई रिस्क संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आये हुए है, 1 मोरादाबाद सेे व 1 का डाटा नहीं दिया गया है), देहरादून ज़िले से 51 (30 का डेटा नहीं दिया गया है व 21 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), हरिद्वार ज़िले से 28 (संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), नैनीताल ज़िले से 33 (संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), पौड़ी ज़िले से 2 (1 चंडीगढ़ से व 1 का डेटा नही दिया गया है), रुद्रप्रयाग ज़िले से 2 (डेटा नही दिया गया है), टिहरी ज़िले से 2 (1 सऊदी अरब से व 1 बिहार से), उधमसिंह ज़िले से 10 (डेटा नही दिया गया है) व उत्तरकाशी ज़िले से 12 (1 कर्नाटक से, 9 का डेटा नही दिया गया है, 1 मेरठ से व 1 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आया हुुुआ) संक्रमित मरीज़ पाए गए है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए सीएम राहत कोष में विधायकों के योगदान मामले में बीजेपी सरकार व पार्टी पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का जोरदार हमला
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7593 हुई है। वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 86 मौत हुई है। आज एक 77 साल की कोरोना पॉज़िटिव महिला मरीज़ की मौत सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुई है जिनकी मौत टाइप I रेस्पिरेटरी फेलियर, ARDS, भयलेटरल नुमानियातीस, शॉक से हुई है। मरीज को उधम सिंह नगर जिले से रेफर किया गया था।
वहीँ दूसरी मौत एक कोरोना पॉज़िटिव 68 साल के पुरुष मरीज़ की दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुई है जिनकी मौत का कारण कोविंद-19, नुमानिया, ARDS, टाइप II डायबिटीज मेलिटस से हुई है।
तीसरी मौत एक कोरोना पॉज़िटिव 44 साल के पुरुष मरीज़ की दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुए है जिनकी मौत कोविद-19, नुमानियतीस, ARDS, टाइप I रेस्पिरेटरी फेलियर से हुई है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी का निधन, बीते 15 दिनों से लखनऊ स्थित पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज
स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या अब 4437 हुई है। जिसमे आज 107 (अल्मोड़ा ज़िले से 0, बागेश्वर ज़िले से 0, चमोली ज़िले से 0, चम्पावत ज़िले से 0, देहरादून ज़िले से 44, हरिद्वार ज़िले से 53, नैनीताल ज़िले से 0, पौड़ी ज़िले से 0, उत्तरकाशी ज़िले से 9, उधमसिंह नगर ज़िले से 0, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 1 व टिहरी ज़िले से 0) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 38 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।
अब 3032 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 399, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 27, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 28, उदमसिंह नगर जिले से 818, चमोली जिले से 15, नैनीताल जिले से 541, उत्तरकाशी ज़िले से 73, पिथौरागढ़ जिले से 72, बागेश्वर जिले से 38, हरिद्वार ज़िले से 901, रुद्रप्रयाग जिले से 12, चम्पावत ज़िले से 51 और अल्मोड़ा ज़िले से 57 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 3352 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 3083 है।