उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वस्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, 69 और कोरोना पॉज़िटिव

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट में 69 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 2 (दिल्ली एनसीआर से), चम्पावत ज़िले से 2 (डेटा नहीं दिया गया है), देहरादून ज़िले से 18 (4 दिल्ली से, 4 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए, 1 मेरठ से व 9 का डेटा नहीं दिया गया है), हरिद्वार ज़िले से 7 (5 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए, 1 का डेटा नहीं दिया गया है व 1 गुरुग्राम से), नैनीताल ज़िले से 5 (डेटा नहीं दिया गया है), पौड़ी ज़िले से 3 (2 दिल्ली से व 1 मेरठ से), पिथौरागढ़ ज़िले से 3 (1 ग़ाज़िआबाद से, 1 कानपूर से व 1 श्रीनगर से), टेहरी ज़िले से 1 (कज़ाकिस्तान से), उत्तरकाशी ज़िले से 3 (2 का डेटा नहीं दिया गया है व 1 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आया हुआ) व उधमसिंह नगर ज़िले 25 (10 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए, 6 दिल्ली से व 9 हॉस्पिटल OPD जिनका डेटा नहीं दिया गया है) संक्रमित मरीज़ है।

यह भी पढ़ें: अनलॉक – 2 गाइडलाइन्स, काँवड़ मेला, चारधाम, हरिद्वार, अस्थि विसर्जन व नीलकण्ठ यात्रा करने से पहले सुने डीजीपी लॉ एंड आर्डर की यह महत्वपूर्ण बातें

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3230 हुई है। वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 43 मौत हुई है। आज एक 75 साल पुरष मरीज़ की मौत दूं मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुई है, जिनको मैक्स हॉस्पिटल देहरादून द्वारा 24 जून 2020 को फ्रैक्चर, नैक और फेमूर, CAD और कोविद -19 पॉज़िटिव होने के कारण दूँ मेडिकल कॉलेज में रेफेर किया गया था

स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या 2621 पहुंची है। जिसमे आज 35 मरीज़ों (अल्मोड़ा ज़िले से 10, बागेश्वर ज़िले से 2, चमोली ज़िले से 1, चम्पावत ज़िले से 0, देहरादून ज़िले से 5, हरिद्वार ज़िले से 7, नैनीताल ज़िले से 3, पौड़ी ज़िले से 1, उत्तरकाशी ज़िले से 3, उधमसिंह नगर ज़िले से 3, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 0 व टिहरी ज़िले से 0) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी हैअब 28 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

अब 538 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 123, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 11, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 1, उदमसिंह नगर जिले से 125, चमोली जिले से 4, नैनीताल जिले से 181, उत्तरकाशी ज़िले से 23, पिथौरागढ़ जिले से 7, बागेश्वर जिले से 10, हरिद्वार ज़िले से 24, रुद्रप्रयाग जिले से 0, चम्पावत ज़िले से 9 और अल्मोड़ा ज़िले से अब सिर्फ 20 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 2195 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 1632 है।

हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून ज़िले में अब 6 हॉटस्पॉट हुए है। वहीँ हरिद्वार ज़िले में अब 53 हॉटस्पॉट है, नैनीताल ज़िली में 2 हॉटस्पॉट, टिहरी ज़िले से 5, उधमसिंह नगर ज़िले में 6 व उत्तरकाशी ज़िले में 4 हॉटस्पॉट ज़ोन्स है।

देहरादून जिला हॉटस्पॉट – 6

देहरादून – 5 

  • पूर्वी पटेल नगर, देहरादून 

  • चमनपुरी, थाना पटेल नगर, देहरादून 

  • 16 मोहिनी रोड, डालनवाला 

  • 60/ 1 गोविन्द गढ़, देहरादून 

  • 202 ईद गाह चकराता रोड 

डोईवाला – 1  

  • वार्ड नंबर 15, तेली वाला

हॉटस्पॉट हरिद्वार – 53

रूड़की – 28  

  • मोहल्ला राजिंद्र नगर, रूड़की

  • वार्ड नंबर 31, मोहल्ला पुराणी, रूड़की

  • मोहल्ला शक्ति विहार, रूड़की

  • नगर पंचायत लंढोर 

  • विलेज ढाडेरा आवासीय कॉलोनी 

  • विलेज वानहेड़ा, टांडा, ब्लॉक नरसान

  • मोहल्ला महालक्ष्मीपुरम

  • मोहल्ला पठानपूरा, रूड़की

  • ग्राम पानीयाला, चांदपुर 

  • कृष्णानगर, गली नंबर 20, सलीमपुर, भगवान पुर

  • शयाना नगर, गली नंबर 1, वार्ड नंबर 38, रूड़की 

  • ग्राम करोंडी-1, रूड़की

  • ग्राम करोंडी-2, रूड़की

  • चाव मंडी, वार्ड नंबर 20, रूड़की

  • क़स्बा मंगलौर किला, रूड़की

  • गली नंबर 9 भी, मोहल्ला, सुभाष नगर, शिवालिक नगर 

  • ग्राम किशनपुर, जमालपुर, रूड़की 

  • ग्राम तोड़ा कल्याणपुर 

  • वार्ड नंबर 10, मोहनपुरा, मोहम्मदपुर 

  • वार्ड नंबर 9, मोहमुरा, मोहम्मदपुर

  • गली नंबर 3, कृष्णा नगर, सलीम पुर, रजपूतण

  • गली नंबर 3, अशोक नगर, डांडेरा 

  • हाउस नंबर 142, वार्ड नंबर 28, चन्द्रापूरी 

  • ग्राम मेवाड़ खुर्द, उर्फ़ नगल परगना

  • वार्ड नम्बरव 28, पूर्वी दीनदयाल 

  • ग्राम नागला सलारू, परगना मंगलोर 

  • वार्ड नंबर 9, डबल फाटक, रतन का पूर्व मोहनपुरा, मोहम्मदपुर 

  • वार्ड नंबर 18, नगर पालिका, मोहल्ला किला, मंगलोर

भगवानपुर – 8 

  • ग्राम चुड़ियाला, मोहनपुर, भगवानपुर 

  • ग्राम चनचक, भगवानपुर

  • चनचक माजरा, सिकंदरपुर 

  • ग्राम जालापुर, भवानपुर 

  • वार्ड नंबर 2, ग्राम बुग्गावाला, भगवानपुर  

  • ग्राम भलसवगज, 

  • महादी चौक, सम्राट कॉलोनी, ग्राम सिकंदरपुर, बैस्वाल 

  • ग्राम चौली, शहाबुद्दीनपुर 

लक्सर – 4 

  • विलेज मिर्ज़ापुर

  • वार्ड नंबर 14, ग्राम सुल्तानपुर 

  • नियामतपुर हरिद्वार 

  • ग्राम खेड़ी, मुबारकपुर, केवेंडिश इंडस्ट्रीज ltd, AJK टायर एसोसिएट 

हरिद्वार – 13

  • मोहल्ला रामनगर, हरिद्वार 

  • ग्राम सलीमपुर, हरिद्वार 

  • टिहरी विशापित कॉलोनी, बहादराबाद 

  • ग्राम टांडा, भागमल, माजरा, भोगपुर 

  • शिवालिक नगर, हरिद्वार 

  • BHEL, सेक्टर 3, टाइप II 

  • हरिहरधाम, सप्तऋषि चौक, भूपतवाला 

  • हाउस नंबर 9बी, शिवालिक नगर 

  • ग्राम ज्वालापुर, अंदर सीमा नगर निगम, मोहल्ला तपोवन नगर 

  • मोहल्ला नाथ नगर, नियर संत मैरी स्कूल, जावलपुर रेलवे स्टेशन 

  • गली नंबर 1, तिबड़ी, नियर रविदास मंदिर 

  • ग्राम समासपुर, कटवाद परगना, नजीबाबाद 

  • मोहल्ला गणेश विहार, सीतापुर अंदर सीमा नगर निगम 

हॉटस्पॉट उत्तरकाशी जिला – 4  

  • पतुरी, ढुंगोल धर, डुंडा 

  • ग्राम मतली की घोट्या, टोक, डुंडा 

  • वार्ड नंबर 9, नगर पालिका परिसर, बड़ाहट के लादादी, भटवारी 

  • वार्ड नंबर 2, नगर पालिका परिसर, बड़ाहात, भटवारी  

हॉटस्पॉट टिहरी जिला – 5  

  • ग्राम भाटी, मगधार, घनसाली 

  • ग्राम लामणिधार, जकनिधार 

  • ग्राम कयुगलगी, कंडिसॉर

  • ग्राम डोबरीवाला, देवप्रयाग  

  • विलेज डांडा, देवप्रयाग 

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर जिला – 6   

  • ग्राम पंचोरिया, खटीमा 

  • मोहल्ला मयूर विहार, सेक्टर नंबर 3, वार्ड नंबर 9, लोहिया हेड रोड, खटीमा 

  • ग्राम सुरेंद्र नगर, सितारगंज 

  • वार्ड नंबर 25, नियर मोती मस्जिद, मोहद अली खान, काशीपुर 

  • गदरपुर वार्ड नंबर 6, आवास विकास कॉलोनी 

  • गदरपुर वार्ड नंबर 8, इस्लाम नगर 

हॉटस्पॉट नैनीताल जिला – 2 

  • इंद्रा नगर छोटी रोड, नियर नैनीताल पब्लिक स्कूल 

  • उजाला नगर 

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

 

 

 

 

 

 

 

You May Also Like

Leave a Reply