उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, 3 और कोरोना पॉजिटिव

Please Share

देहरादून: आज शाम 7 बजे की रिपोर्ट में उत्तराखंड में तीन और संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे अब उत्तराखंड में COVID-19 के मरीज़ों की संख्या 96 पहुंची है। यह प्रवासी संक्रमित मरीज़ देहरादून (35 साल का एक पुरष), उतरकाशी (23 साल का एक पुरष) और नैनीताल (20 साल की एक महिला) ज़िलों से आए है। यह तीनों मुंबई, नई दिल्ली और गुरुग्राम से आए हुए प्रवासी हैवहीँ अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 52 है। आज कुल उत्तराखंड में अभी तक चार संक्रमित मामले सामने आए है

यह भी पढ़ें: Video:उत्तराखंड पुलिस के जवान मनोज फिर बने देवदूत, बचाई नहर में डूब रहे युवक की जान

आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 455 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 586 है। अब 40 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून से 17, पौड़ी से 1, उदमसिंघ नगर से 15, नैनीताल से 5, उत्तरकाशी से 1 और अल्मोड़ा से 1 मरीज़ है। वहीँ हरिद्वार जिलों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं बचा हैं। 

वहीँ हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून में अब सिर्फ 4 बचे है। वहीँ हरिद्वार में सिर्फ 2 और उधमसिंह नगर में 1 हॉटस्पॉट ज़ोन्स बचे है।

यह भी पढ़ें: मसूरी में मर्डर!

हॉटस्पॉट देहरादून 

  • बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश

  • शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज

  • चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून

  • वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश

हॉटस्पॉट हरिद्वार 

  • नागला इमिरती, रूड़की

  • खाता खेरा, भगवान पुर

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर

  • वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर

उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, 3 और कोरोना पॉजिटिव 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply