देहरादून: प्रदेश में आज मानो कोरोना बम्ब फटा है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शाम 08:00 बजे की रिपोर्ट में 72 और संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है। जिसमे 8 देहरादून से, 55 नैनीताल से, 3 उदमसिंह नगर से, 3 रुद्रप्रयाग से, 2 पौड़ी से और और 1 हरिद्वार ज़िले से संक्रमित मरीज़ है। कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 244 हो गई है। वहीँ अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 56 है। वहां आज जिस मरीज़ की मोत हुई है, वह कोरोना से नहीं बल्कि श्वासरोध / कार्सिनोमा एसोफैगस की वजह से हुई है।
वहीँ आज सुबह जारी 11:30 बजे की रिपोर्ट में 20 और संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई थे। जिसमे 7 चम्पावत से, 3 अल्मोड़ा से, 2 देहरादून से, 2 नैनीताल से, 2 पिथौरागढ़ से, 3 उतरकाशी से और और 1 हरिद्वार ज़िले से संक्रमित मरीज़ है। यानि आज उत्तराखंड में कुल संक्रमित मरीज़ों की 92 रही है।
यह भी पढ़ें:उर्वशी रौतेला का जबरदस्त शकीरा बेली डांस, देखें वीडियो
अभी 188 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून से 34, पौड़ी से 5, टिहरी से 6, उदमसिंह नगर से 27, चमोली से 1, नैनीताल से 75, उत्तरकाशी से 9, पिथौरागढ़ से 2, बागेश्वर से 6, हरिद्वार से 7, रुद्रप्रयाग से 3, चम्पावत से 7 और अल्मोड़ा से 6 मरीज़ है। आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 801 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 1325 रही है।
यह भी पढ़ें:एक मेंढक और तेंदुए के बीच अविश्वसनीय लड़ाई, देखें कौन जीतता है
हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून में अब 5 हॉटस्पॉट जोन है। वहीँ हरिद्वार में अब 5 और उधमसिंह नगर में 4 हॉटस्पॉट ज़ोन्स बचे है।
हॉटस्पॉट देहरादून
बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश
शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज
चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून
वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश
गुरु रोड, पटेल नगर
हॉटस्पॉट हरिद्वार
नागला इमिरती, रूड़की
खाता खेरा, भगवान पुर
सती मोहल्ला, वार्ड नंबर 34, नगर निगम रुकडी
मातावाला मोहल्ला, वार्ड नंबर 8, नगर पंचायत, लंदुआरा
वार्ड नंबर 12, मोहमद पुर, मोहन पूरा, नगर निगम, रूड़की
हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर
वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर
विलेज रायपुर, तैसील जसपुर
विलेज गुडेलिया तेसिल काशीपुर
विलेज सिसाई, नगर पालिका, किच्छा
यह भी पढ़ें:3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार