उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, रात 9 बजे की रिपोर्ट, 9 और कोरोना पॉज़िटिव

Please Share

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है। आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, रात 9 बजे की रिपोर्ट में 9 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें उत्तरकाशी ज़िले से 1 (दिल्ली से), देहरादून ज़िले से 6 (डेटा नहीं दिया गया) व हरिद्वार ज़िले से 2 (2 दिल्ली से जिसमे एक चमोली ज़िले का रहना वाला है व दूसरा हरिद्वार ज़िले का रहना वाला है) संक्रमित मरीज है। 

वहीँ आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, दोपहर 3 बजे की रिपोर्ट में 17 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 1 (दिल्ली से), बागेश्वर ज़िले से 2 (1 फरीदाबाद से व 1 दिल्ली से) नैनीताल ज़िले से 3 (मुंबई से), टिहरी ज़िले से 3 (मुंबई से), पौड़ी ज़िले से 3 (2 मुंबई से व 1 दिल्ली से), रुद्रप्रयाग ज़िले से 3 (संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आये हुए लोकल निवासी) व पिथौरागढ़ ज़िले से 2 (1 मुंबई से व 1 दिल्ली से जो संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आया हुआ था) संक्रमित मरीज है। आज उत्तराखंड में 26 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है

 यह भी पढ़ें: हरीश रावत को 21 दिन क्वारंटाइन में रहने के निर्देश

वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 24 मौतें हुई हैकुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1845 हुई है। अब तक स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या 1189 पहुंची है, जिसमे आज 78 मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है जिसमे 9 देहरादून ज़िले से, 1 पौड़ी ज़िले से, 54 टिहरी ज़िले से, 5 चमोली ज़िले से, 5 उधमसिंह नगर ज़िले व 4 बागेश्वर ज़िले से शामिल है। अब 12 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

यह भी पढ़ें: ‘Viral video’ shows woman Sarpanch from Sopore Kashmir, Seeks forgiveness from ‘militants’ says she will resign

अब 623 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 195, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 33, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 42,  उदमसिंह नगर जिले से 26, चमोली जिले से 10, नैनीताल जिले से 116, उत्तरकाशी ज़िले से 12, पिथौरागढ़ जिले से 26, बागेश्वर जिले से 9, हरिद्वार ज़िले से 126, रुद्रप्रयाग जिले से 23, चम्पावत ज़िले से 3 और अल्मोड़ा ज़िले से अब सिर्फ 1 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 1021 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 1229 है।

हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून ज़िले में अब 21 हॉटस्पॉट हुए है। वहीँ हरिद्वार में अब 43 हॉटस्पॉट है,  10 टिहरी से, 2 उधमसिंह नगर से व 2 पौड़ी में कल तक हॉटस्पॉट ज़ोन्स है।

देहरादून हॉटस्पॉट – 21   

  • प्रेमबात्ता गली, संतोवाली घाटी, देहरादून

  • आदर्श नगर, लेन नंबर 9, जॉली ग्रांट, डोईवाला

  • गली नंबर 34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश

  • बीस बिगा, ऋषिकेश

  • वार्ड नंबर 13, ग्राम लाइन, जीवन गृह, किकासनगर

  • वार्ड नंबर 9, हरबर्टपुर

  • ग्राम फतेपुर टांडा, डोईवाला

  • हरिपुरकला, बस्ती वार्ड नंबर 2, मोतीचूर लाइन

  • सर्कुलर रोड

  • ब्रह्मपुरी, पटेलनगर

  • कलिंगा कॉलोनी, आराघर

  • बसंत विहार, फेज 2, देहरादून

  • नवीन मण्डी, निरंजनपुर, देहरादून

  • रेलवे रोड, ऋषिकेश

  • विलेज गड़ी, मयचेक

  • हरश्रीनाथ गली, खुदबुड़ा मोहल्ला,

  • वार्ड नंबर 5, जॉली  ग्रांट, डोईवाला 

  • रामविहार, बल्लूपुर, देहरादून 

  • पूर्वी पटेल नगर, देहरादून 

  • चमनपुरी, थाना पटेल नगर, देहरादून 

  • 16 मोहिनी रोड, डालनवाला 

हॉटस्पॉट हरिद्वार – 43 

  • खाता खेरा, भगवान पुर

  • सती मोहल्ला, वार्ड नंबर 34, नगर निगम रुकडी

  • मातावाला मोहल्ला, वार्ड नंबर 8, नगर पंचायत, लंदुआरा

  • वार्ड नंबर 12, मोहमद पुर, मोहन पूरा, नगर निगम, रूड़की

  • मुंडा खेरा कलां, लक्सर

  • दरगापुर, लक्सर

  • आदर्श नगर, नगर निगम, रूड़की

  • ग्राम दबकी, लक्सर

  • विलेज दादूपुर, गोविंदपुर, हरिद्वार

  • हज़रत बिलाल मोहल्ला, वार्ड नंबर 6, लंदुआरा, मंगलोर

  • आंबेडकर कॉलोनी, वार्ड नंबर 9, लंदुआरा, मंगलोर

  • ग्रीन पार्क कॉलोनी, रूड़की

  • वैष्णवी अपार्टमेंट, कनखल

  • जसविंदर एन्क्लेव, भागीरथी, वार्ड नंबर 1, हरिद्वार

  • विलेज अलावलपुर, लक्सर

  • ग्राम दनौरी, तहसील रूड़की

  • वार्ड नंबर 5, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, खंहरपुर रोड रूड़की

  • विलेज मोहितपुर, भगवानपुर

  • शिवालिक नगर, हरिद्वार

  • सुल्तानपुर, आदमपुर, लक्सर

  • महिग्रं, वार्ड नंबर 35, रूड़की

  • ग्राम टीकमपुर परगना, ज्वालापुर 

  • ग्राम गैंडीखाता, हरिद्वार 

  • ग्राम खेड़ी, शिकोहपुर, भगवानपुर 

  • ग्राम मेहवड़ काला, रूड़की

  • विलेज लथारदेवा, रूड़की

  • आदर्श नगर, रूड़की

  • विलेज डांडेरा, आवासीय कॉलोनी,रूड़की

  • ग्राम भानगेड़ी, महावतपुर,रूड़की

  • ग्राम इनायतपुर, परगना भगवानपुर

  • ग्राम मिर्ज़ापुर (मोहनपुर), वार्ड नंबर 5, लक्सर 

  • ग्राम डांडेरा, मिलाप नगर कॉलोनी, रूड़की

  • ग्राम पुहाना, रूड़की

  • मोहल्ला मलाकपूरा, रूड़की

  • मोहल्ला रामनगर, हरिद्वार 

  • मोहल्ला राजिंद्र नगर, रूड़की

  • वार्ड नंबर 31, मोहल्ला पुराणी, रूड़की

  • मोहल्ला शक्ति विहार, रूड़की

  • नगर पंचायत, लंढौर, रूड़की

  • विलेज बहेड़ी, महावतपूरा, रूड़की

  • विलेज बांहेड़ा, टांडा, ब्लॉक नरसान

  • ग्राम सलीमपुर, मेहमूद, प्रतहम, परगना, रूड़की

  • मोहल्ला महालक्ष्मीपुरम, मोहनपुरा, मोहम्मदपुर, रूड़की

  • पठानपुरा, वार्ड नंबर 1, रूड़की

हॉटस्पॉट पौड़ी – 2

  • विलेज पिपीली, ब्लॉक पबो, पौड़ी

  • ग्राम सतपाली पट्टी, चौबट्टाखाल, पौड़ी

हॉटस्पॉट टिहरी – 10 

  • विलेज भाटी, मगधार, तहसील घनसाली

  • विलेज लामणिधार, तहसील जाखणीधार

  • ग्राम अकोरी, घनसाली

  • ग्राम झेलम, जाखणीधार

  • ग्राम डुंग पट्टी, ग्यारहगाओं, घनसाली

  • ग्राम गवादमल्ला, घनसाली

  • ग्राम कयुगलगी, कंडिसॉर

  • जखनयली, घनसाली

  • विलेज डोबरी, टिहरी गढ़वाल 

  • विलेज डांडा, टिहरी गढ़वाल  

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर -2 

  • संपूर्णानंद, सेंट्रल जेल, सितारगंज

  • वार्ड नंबर 38, शिव शक्ति सोसाइटी, रुद्रपुर 

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

 

 

उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, रात 9 बजे की रिपोर्ट, 9 और कोरोना पॉज़िटिव 2 Hello Uttarakhand News »

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

You May Also Like

Leave a Reply