उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, रात 8 बजे की रिपोर्ट, 31 और कोरोना पॉजिटिव

Please Share

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का तूफ़ान सा आ गया है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, रात 8 बजे की रिपोर्ट में 31 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमे 11 टिहरी गढ़वाल से (सारे महाराष्ट्र से), 6 अल्मोड़ा ज़िले से (2 गुरुग्राम से व 4 महाराष्ट्र से), 1 देहरादून से (मरीज़ के माता पिता पहले ही संक्रमित आये है), 7 उदमसिंह नगर ज़िले से (सारे महाराष्ट्र से), 3 नैनीताल से (सारे दिल्ली से) व 3 पिथौरागढ़ से (1 अहमदाबाद से व 2 नई दिल्ली से), संक्रमित है। 

वहीँ आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, दोपहर 2 बजे की रिपोर्ट में 38 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमे 16 टिहरी गढ़वाल से (1 दिल्ली से व 15 महाराष्ट्र से), 13 पौड़ी ज़िले से (1 नॉएडा से व 12 महाराष्ट्र से), 6 हरिद्वार ज़िले से (सारे मुंबई से) और 3 देहरादून से (1 नॉएडा से, 1 गवर्नमेंट दून हॉस्पिटल ICU में व 1 लोकल जो संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आया था) संक्रमित है। कुल मिलाके आज उत्तराखंड में 69 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है

प्रदेश में अभी तक 4 मोत हुई है। कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 469 हुई है। वहीँ आज ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 15 है, जिससे अब कुल ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 79 हुई है। जिसमे आज 12 कोविद -19 मरीज़ उदमसिंह नगर ज़िले से व 3 कोविद -19 मरीज़ नैनीताल से ठीक हुए है। 3 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट हुए है

यह भी पढ़ें: दून में इस क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित-जिलाधिकारी ने किया आदेश पारित

अभी 383 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून से 42, पौड़ी गढ़वाल से 21, टिहरी गढ़वाल से 52, उदमसिंह नगर से 38, चमोली से 11, नैनीताल से 125, उत्तरकाशी से 9, पिथौरागढ़ से 20, बागेश्वर से 8, हरिद्वार से 28, रुद्रप्रयाग से 3, चम्पावत से 8 और अल्मोड़ा से 18 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 670 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 1017 है।

हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून ज़िले में अब 4 हॉटस्पॉट जोन है। वहीँ हरिद्वार में अब हॉटस्पॉट बढ़कर 13 हुए है और उधमसिंह नगर में 4 हॉटस्पॉट ज़ोन्स है।

हॉटस्पॉट देहरादून – 4 

  • बैराज कॉलोनी, सिंचाई विभाग, ऋषिकेश

  • गुरु रोड, पटेल नगर

  • सेवला कला, देहरादून 

  • EWS ब्लॉक, MDDA कॉलोनी, ISBT देहरादून 

हॉटस्पॉट हरिद्वार – 13 

  • नागला इमिरती, रूड़की

  • खाता खेरा, भगवान पुर

  • सती मोहल्ला, वार्ड नंबर 34, नगर निगम रुकडी

  • मातावाला मोहल्ला, वार्ड नंबर 8, नगर पंचायत, लंदुआरा

  • वार्ड नंबर 12, मोहमद पुर, मोहन पूरा, नगर निगम, रूड़की

  • मुंडा खेरा कलां, लक्सर 

  • दरगापुर, लक्सर 

  • आदर्श नगर, नगर निगम, रूड़की 

  • ग्राम दबकी, लक्सर 

  • विलेज दादूपुर, गोविंदपुर, हरिद्वार 

  • हज़रत बिलाल मोहल्ला, वार्ड नंबर 6, लंदुआरा, मंगलोर 

  • आंबेडकर कॉलोनी, वार्ड नंबर 9, लंदुआरा, मंगलोर 

  • ग्रीन पार्क कॉलोनी, रूड़की 

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर – 4 

  • वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर

  • विलेज रायपुर, तैसील जसपुर

  • विलेज गुडेलिया तेसिल काशीपुर

  • विलेज सिसाई, नगर पालिका,  किच्छा

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

 

 

 

उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, रात 8 बजे की रिपोर्ट, 31 और कोरोना पॉजिटिव 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply