उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दोपहर 2 बजे की रिपोर्ट

Please Share

देहरादून: आज दोपहर 2 बजे के हेल्थ बुलेटिन में एक और संक्रमित मामले सामने आया है जिससे अब उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार COVID-19 के मरीज़ों की संख्या 92 हुई है। यह प्रवासी मरीज़ महाराष्ट्र से लोटा था और ऋषिकेश का रहना वह है। वहीँ अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 52 हुई है। आज एक मरीज़ हरिद्वार ज़िले से ठीक हुआ है। अब हरिद्वार ज़िले में कोई भी संक्रमित मामला नहीं बचा है। 

यह भी पढ़ें: सफाई कोरोना वॉरियर्स का आरोप-देहरादून से प्रकाशित दैनिक अखबार में छपी झूठी खबर

आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 326 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 575 रही है। अभी 39 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून से 16, पौड़ी से 1, उदमसिंघ नगर से 15, नैनीताल से 5, उत्तरकाशी से 1 और अल्मोड़ा से 1 मरीज़ है। वहीँ हरिद्वार जिलों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं बचा हैं। 

वहीँ हॉटस्पॉट को देखना जाए तो देहरादून में 5, हरिद्वार में 2 और उधमसिंह नगर में 1 ज़ोन्स अभी बचे है। वहीँ नैनीताल अब हॉटस्टोप फ्री ज़ोन हुई है

यह भी पढ़ें: बाहर से आ रहे लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करने की मांग

हॉटस्पॉट देहरादून 

  • आज़ाद कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून

  • बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश

  • शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज

  • चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून

  • वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश

हॉटस्पॉट हरिद्वार 

  • नागला इमिरती, रूड़की

  • खाता खेरा, भगवान पुर

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर

  • वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर

उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दोपहर 2 बजे की रिपोर्ट 2 Hello Uttarakhand News »उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दोपहर 2 बजे की रिपोर्ट 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply