देहरादून: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से ठेके के 130 से अधिक कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया है। पहली अक्तूबर से इन कर्मियों को काम पर नहीं आने के दूरसंचार के अल्मोड़ा के सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन) सीसी रजवार ने आदेश जारी कर दिए हैं।ठेका कर्मियों ने इस आदेश के विरोध में तीन अक्तूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
चंपावत के अलावा पिथौरागढ़, डीडीहाट, धारचूला, रानीखेत, बागेश्वर क्षेत्र के ठेका कर्मियों को हटाए जाने के आदेश दिए गए हैं। पत्र में ठेकेदार की ओर से इन क्षेत्रों में अनुबंध को एक अक्तूबर से आगे नहीं बढ़ाया जाना बताया गया है। एक झटके में इन तमाम क्षेत्रों के 130 से अधिक कर्मियों को हटाए जाने से हड़कंप है।
वहीं इस आदेश से लंबे वक्त से काम कर रहे कर्मचारियों को झटका लगा है। इन कर्मियों ने आदेश का विरोध जताने का एलान किया है। बताया गया कि इस तरह के आदेश अन्य क्षेत्रों में भी जारी किए गए हैं।इन्हें हटाए जाने से बीएसएनएल के काफी टावरों की सेवा पर असर पड़ सकता है।