देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के छात्र- छात्राओं का लंबा इन्तजार खत्म होने वाला है। उत्तराखंड बोर्ड 30 मई को सुबह 10.30 बजे दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा। इन नतीजों को आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे
बोर्ड के सभापति आरके कुंवर का कहना कि रिजलट कल सुबह ठीक 10ः30 बजे उत्तराखंड बोर्ड स्कूल ऐजूकेशन की वैबसाईट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर देख पाएंगे।आपको बता दें कि बोर्ड ने पहले ही रिजल्ट घोषित होने की तारीख का ऐलान कर दिया था। एक मार्च से 27 मार्च तक चली बोर्ड परीक्षा में इस बार 2,74817 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इनमें 10वी में 1,49,950 और 12वीं में 1,24,867 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं राज्य के 1,317 केंद्रों पर सम्मपन हुईं थी। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने बोर्ड परिक्षार्थींयो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह छात्रों और अभिभवाकों की एक साल का परिणाम है। जो कल आने वाला है।