उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई आपदा के 19 दिन बाद एक युवक का शव का मिला है। यह शव नगवाड़ा से मिला। आपदा के बाद कुल नौ लोग लापता थे। वहीँ अब इस आपदा से मरने वालों की संख्या 19 पहुंच गई है। जबकि आठ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
युवक की पहचान मोहसिन (18) पुत्र गुलजार निवासी तिमली विकासनगर, देहरादून के रूप में हुई है। वहीँ माकुड़ी गांव की सरोजनी देवी पत्नी उपेंद्र सिंह और सनेल से मीना देवी पत्नी पवन और तिलक लापता हैं। साथ ही नगवाड़ा टिकोची बाजार से बही गाड़ियों में सलीम, रोशन और प्रवीण के साथ ही तीन गुर्जरों के भी लापता होने की सूचना है।
बता दें कि, 18 अगस्त को आराकोट बंगाण क्षेत्र के गांवों में बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा था। क्षेत्र के आराकोट, सनेल, माकुड़ी, टिकोची और नगवाड़ा में कई लोग लापता हो गये। वहीँ इसी बीच राहत कार्यों में लगा एक हेलीकॉप्टर भी क्रैश हुआ, जिसमे पायलट और इंजीनियर समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।