हरिद्वार:नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए हरिद्वार में धारा 144 लागू कर दी गई है। रविवार को भीम आर्मी जहां सीएए के विरोध में पैदल मार्च और प्रदर्शन करेगी। तो वहीं, दूसरी और बजरंग दल इस एक्ट के समर्थन में सड़कों पर उतरेगा। हरिद्वार में पुलिस ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है।
डीएम और एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ बैठक की। इसमें पीएसी के अलावा रेंज से भी भारी पुलिस को बुलाया गया है। आपको बता दें कि भीम आर्मी ने रविवार नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में पैदल मार्च और प्रदर्शन का एलान किया है। वहीं, बजरंग दल ने इस बिल के समर्थन में सड़क पर उतरने की तैयारी की है। दोनों संगठनों में तनातनी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।