उपचुनाव: उत्तर प्रदेश-त्रिपुरा में भाजपा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और केरल में लेफ्ट की जीत

Please Share

नई दिल्ली: चार राज्यों में हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का मतदान 23 सितंबर को हुआ था। वहीँ इस बीच केरल के पाला विधानसभा सीट का परिणाम आ चुका है। इस सीट पर एलडीएफ के मणि सी कप्पन ने 2 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है। वहीँ भाजपा उम्मीदवार मिमी मजूमदार ने त्रिपुरा में बधरघाट (अजा) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अपनी निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी माकपा उम्मीदवार बुल्टी बिस्वास को 5276 मतों के अंतर से हराया। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से कांग्रेस की देवती कर्मा को जीत मिली है।

You May Also Like