लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग ने राजा बाजार निवासी बड़े प्रॉपर्टी डीलर और सर्राफा कारोबारी रस्तोगी बंधु कन्हैया लाल रस्तोगी और संजय रस्तोगी के पांच ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। 36 घंटे की जांच के दौरान आयकर विभाग ने अबतक 100 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया है। इसके अलावा रस्तोगी परिवार के नाम 98 करोड़ की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
आयकर विभाग की टीम को यह जानकारी मिली थी कि बड़े पैमाने पर गलत तरीके से रुपयों का लेन-देन कर टैक्स चोरी की जा रही है। पिछले कई दिनों से आयकर विभाग की टीम की नजर कन्हैयालाल रस्तोगी के कारोबार थी। बता दें कि आयकर विभाग की यूपी में अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को शुरू हुई छापेमारी के दौरान ये खुलासा हुआ कि ‘रस्तोगी बंधु’ के नाम से हवाला का कारोबार और सर्राफ का धंधा चलता है। ‘रस्तोगी बंधु’ के पुश्तैनी सूदखोरी के धंधे में 60 करोड़ रुपये से अधिक खपाए जाने का खुलासा भी हुआ है।