पिथौरागढ़ : रिक्त पदों के लिये नियुक्ती निकालने, बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ में बेरोजगारों और कालेज के छात्र-छात्राओं ने रामलीला मैदान से जिला कलक्टैट तक रैली निकाली और प्रर्दशन किया। इस रैली मे बडी़ संख्या में बेरोजगारों ने शिरकत की।
इन लोगों का कहना है कि प्रदेश में दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार रिक्त पदों को भरने के लिये नई विज्ञप्ति नहीं निकाल रही। पदों को भरने के बजाय पदों को डेड किया जा रहा है। जो फार्म भरे गये थे उन पर परिक्षाऐं नहीं हो रही। चुनावों के दौरान रोजगार देने का वादा करने वाले राजनैतिक दल आज चुप है। इसी से आहत होकर पिथौरागढ़ का बेरोजगार युवा रोजगार की मांग को लेकर आज सड़कों पर आने को मजबूर है। सरकार से मांग कर रहा है कि उनको रोजगार दे। धरने के बाद बरोजगारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी भेजा। उपजिलाधिकारी का कहना है कि बेरोजगारों ने प्रदेश के सीएम को ज्ञापन दिया है, उनके द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक भिजवा दिया जाऐगा।