देहरादून: वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जारी सरकार द्वारा लॉक डाउन को आगामी 3 मई तक बढ़ाने तथा उक्त अवधि में लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु दून पुलिस द्वारा आज दिनांक 19/04/20 को जनपद पुलिस द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 11 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना वायरस स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 19/04/2020 शाम 08:30 तक की रिपोर्ट
इसके अतिरिक्त 151 CRPC में 01 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 11 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 178 वाहनों का भी चालान किया गया तथा 24 वाहनों को भी सीज किया गया।
पढ़ें: आवश्क सेवाओं को छोड़, 3 मई तक बंद रहेंगे उत्तराखंड में सभी सरकारी कार्यालय – मुख्य सचिव उत्पल कुमार,