देहरादून: उत्तराखंड आईएएस स्टिंग के मामले में गिरफ्तार समाचार प्लस चैनल के सीईओ उमेश शर्मा की प्रेस मान्यता रद्द कर दी गई है। साथ ही उमेश शर्मा की न्यायिक हिरासत 21 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके आलावा उनकी जमानत पर 16 नवंबर को देहरादून जिला अदालत में सुनवाई होनी है।
स्टिंग आपरेशन प्रकरण में प्रेस इंफोरमेशन ब्यूरो ने कार्यवाही करते हुए जेल में बंद उमेश शर्मा की प्रेस मान्यता समाप्त कर दी है। इस संबंध में पीआईबी के अपर महानिदेशक जनरल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।