उत्तरकाशी: केंद्रीय मंत्री उमा भारती हर्षिल के लक्ष्मी नारायण मंदिर में सात दिन के आध्यत्मिक दौरे पर हैं। इस दौरान वह हर वर्ष की तरह गंगोत्री घाटी के मंदिरों में सात दिवसीय पूजा पाठ करेंगी। गंगोत्री धाम के रावल अंशुमान सेमवाल ने उन्हें मंदिर में नवरात्र की पूजा करवाई। सेमवाल ने बताया कि उमा भारती रोज सुबह भागीरथी के किनारे पर हरिशिला पर ध्यान और योग करती हैं। इसके साथ ही रोज शाम को संध्या पूजा करती हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन की टीम से भी दुरी बनाये रखी। हालाँकि भटवाड़ी तहसील प्रशासन सहित पुलिस फोर्स उनकी सुरक्षा में तैनात है। आपको बता दें कि उमा भारती 19 मार्च को हर्षिल पहुँची थी। वह 25 मार्च तक पूजा खत्म कर दिल्ली रवाना होंगी। वही उमा भारती मुखबा गांव में गंगा माँ के मंदिर का दर्शन भी करेंगी।