सितारगंज: उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में उप जिलाधिकारी और जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने अस्पतलों में अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की, जिसमें एक निजी अस्पताल में अनियमितताओं के चलते अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज किया गया। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम को सितारगंज ब्रजलाल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन संचालन में कई खामियां मिली जिसके बाद टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर दिया। छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रजिस्टरों की भी जांच की।
वहीं उप जिलाधिकारी के अनुसार सितारगंज में सभी अस्पतालों में संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया था जिसमे एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन में कई अनियमितताएं पाई गई है। मौके पर ही अल्ट्रासाउंड मशीन सीज कर दी गई है और इसकी रिपोर्ट डीएम और सीएमओ को भेजी दी गई है।