पिथौरागढ़: उत्तराखंड पावर कापोरेशन के विद्युत् वितरण खण्ड पिथौरागढ़ को सरकारी महकमों से ही 5 करोड़ की धनराशि वसूलनी है। इसके लिये विभाग ने इन सभी बकायदार विभागों को नोदिस जारी किये है। सभी विभाग 15 फरवरी तक अपना बकाया जमा कर दें, नही तो विभाग विद्युत् कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही करेगा।
विद्युत् वितरण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि, साल भर इस खण्ड मे 26 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष अभी तक 21 करोड़ के करीब वसूली की गई है। जनवरी महीने मे 2.80 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 2.75 करोड़ की वसूली की गई है। जिन विभागों मे सबसे ज्यादा देनदारी है, उनमें एयरपोर्ट 5लाख, सर्किट हाउस 3.5 लाख, स्वास्थ विभाग 28 लाख, शिक्षा विभाग 24 लाख और बीएसएनएल 4.5 लाख प्रमुख है। विभाग द्वारा इस सभी बकायदारों को नोटिस जारी कर विधुत बिल जमा करने को कहा गया है।