देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामेदार रही। पहले दिन महंगाई पर सरकार को घेरते हुए दूसरे दिन कांग्रेस ने गन्ना भुगतान के मुद्दे पर नियम 310 के तहत सदन मे चर्चा की मांग की। इस दौरान मंगलौर विधायक काजी निजामुदिन ने गन्ना भुगतान का मुद्दा सदन में उठाया।
निमाजुदिन ने कहा कि, अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है जिससे गन्ना किसान परेशान हैं। भुगतान न होने से किसानों के परिवार पर आर्थिक आ खड़ा हुआ है।सदन में कांग्रेस के हंगामें के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नियम 58 के तहत चर्चा की मांग स्वीकारी।