देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का इस वर्ष का दूसरा सत्र सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन सदन में दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी गई। अगले दिन के विधायी कार्यों के लिए सोमवार शाम को एजेंडा तय होगा। सत्र के लिए विधायकों की ओर इस बार 721 सवाल लगाए गए हैं। उधर, सत्र के दौरान विभिन्न मामलों में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष रणनीति बनाने में जुट गया है। सत्र के दो दिन ही चलने की संभावना को लेकर तीखे तेवर दिखा विपक्ष ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। सरकार ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए अपने तरकश में तीर तैयार कर लिए हैं। विधानसभा सत्र के मद्देनजर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई।