खटीमा: वर्तमान समय में काफी आपराधिक मामले सीसीटीवी में कैद होने की वजह से खुल रहे हैं। अपराधों के खुलासों में सीसीटीवी कैमरे के अहम योगदान व सीमान्त सुरक्षा के मद्देनजर खटीमा कोतवाली पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर स्थित पुलिस चौकी को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया है। ताकि सीमान्त सुरक्षा को और पुख्ता किया जा सके।
खटीमा पीलीभीत मार्ग पर यूपी बॉर्डर पर बनी उत्तराखण्ड पुलिस की सत्रह मिल पुलिस चौकी में पुलिस द्वारा हाई क्वालिटी के नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। ताकि उत्तराखण्ड से यूपी जाने वाले हर शख्स व गतिविधि पर तीसरी निगाह से नजर रखी जा सके। यूपी बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी पर सीसीटीवी कैमरे लगने जंहा अब सीमान्त सुरक्षा मजबूत होगी वही उत्तराखण्ड में वारदात कर इस मार्ग से यूपी भागने वाले अपराधियो को ट्रेस करने में भी सीसीटीवी कैमरे अपना अहम योगदान देगे । खटीमा नगर में जंहा कई स्थानों पर पुलिस ने पहले ही सीसीटीवी कैमरों को लगाया हुआ है वही अब बॉर्डर की पुलिस चौकियों को भी एक – एक करके सीसीटीवी से लैस कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की कवायत में पुलिस लगी हुई है।