रानीखेत: रानीखेत रानीखेत में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में पंचकर्म यूनिट का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान सीसीआरएस के महानिदेशक के.एस. धीमान ने आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी और कस्तूरी मृग के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि आज के युग में आयुर्वेद के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है। उन्होंने हल्दी के गुणों व पंचकर्म के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं यूनिट का शुभारम्भ करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड में पहली पंचकर्म यूनिट रानीखेत में खुली है जो बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यहां की जनता को इसका फायदा मिलेगा।