मसूरी: उत्तराखण्ड लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दलीप सिंह मक्कड़ ने मसूरी के एक होटल के सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है। वही आगामी लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लडेगी। उन्होने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा भाजपा से पांच लोकसभा सीट में नैनीताल लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार को लडवाने का आवेदन किया गया है। वहीं पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान को भी इसकी सूचना दी गई है। जिससे उच्च स्तर पर वह वार्ता कर उत्तराखण्ड में पार्टी के कार्यकर्ताओं के इच्छा का सम्मान कर सके। उन्होने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा के साथ मिलकर अगामी लोकसभा को चुनाव लडेगी, चाहे उनको सीट मिलेगी या नही।
प्रदेश प्रवक्ता दलीप सिंह मक्कड़ ने बताया कि, पूरे देश में लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा का समर्थन कर देश के विकास में अपना अहम योगदान दे रही है। वही पार्टी चाहती है कि गरीब और असहाय लोगों के लिये केन्द्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाये बनाई जाये जिससे देश की जनता को सीधा फायदा मिल सके। वहीं देश के गरीब लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध हो जिसके लिये पार्टी लगातार केन्द्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में एपीएल राशन कार्ड धारकों को भी 35 किलो अनाज उपलब्ध हो जिसके लिये वह सरकार से लगातार मांग कर रहे है क्योकि उत्तराखण्ड के 13 जिलों में से 11 जिलों में अनाज नही होता है। ऐसे में गरीब लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पडता है।