देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट के रुद्रपुर से करेंगे। वे रुद्रपुर में 28 मार्च को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले रुद्रपुर में ही 14 फरवरी को प्रधानमंत्री की जनसभा खराब मौसम और पुलवामा आतंकी हमले के चलते नहीं हो पाई थी।
अब प्रधानमंत्री वहीं से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। प्रदेश संगठन चुनाव के दौरान उनकी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की दो-दो चुनावी सभाएं कराने की कोशिश कर रहा है। केंद्रीय नेतृत्व ने 24 और 26 मार्च को देश भर में 500 जनसभाएं करने का निर्णय लिया है।
इस क्रम में उत्तराखंड में सात जनसभाएं होंगी, जिन्हें प्रदेश चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी अलग-अलग स्थानों पर संबोधित करेंगे।
प्रदेश संगठन की ओर से चुनावी सभाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च को रुद्रपुर में होने वाली रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।