देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शनिवार को अनेक दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को प्रवक्ता की परीक्षाओं से वंचित कर दिया, उल्लेखनीय है कि आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित प्रवक्ता पद हिंदी विषय की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन आयोग ने किसी भी दृष्टिहीन अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने से यह कह कर मना कर दिया कि, इसके लिए कम-से-कम 10 दिन पहले लोक सेवा आयोग से श्रुत लेखक अर्थात स्क्राइवर रखने की अनुमति लेनी आवश्यक थी।
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ उत्तराखंड शाखा के महासचिव ने बताया कि, इस प्रकार की कोई सूचना आयोग द्वारा दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को नहीं दी गई थी। यहां तक कि न तो विज्ञप्ति में और ना ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में इस संबंध में कोई निर्देश जारी किए गए थे। संघ के महासचिव ने बताया कि दृष्टिबाधितों के हित में अब माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाना आवश्यक हो गया है।