हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई। बस में सवार सभी यात्री उत्तराखंड के थे। इस घटना में 12 यात्री झुलस गए। जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब सात बजे विशाखापट्नम से 60 किलोमीटर पहले हाइवे पर एक लोकल बस से तीर्थ यात्रियों के बस की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में आग लग गई। आसपास के लोगों ने बस का शीशा तोड़कर तीर्थ यात्रियाें को बाहर निकाला। बस में सवार सभी तीर्थ यात्रियों के सामान आग में जलकर खाक हो गए। बस में कुस 48 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि, विगत 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से ‘सुखांचल टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी’ की बस से दक्षिण भारत स्थित धार्मिक तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए रवाना हुए थे।