संवाददाता-नरेन्द्र सिंह बिष्ट
बागेश्वर: तेज बारिश के चलते मॉनसून में ज़िले की नदियां उफान पर हैं। लेक़िन ज़िला मुख्यालय के आस-पास सरयू नदी में छोटे बच्चे जानलेवा स्टंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। यहाँ जरा सी चूक इन बच्चों को मौत के मुँह में धकेल सकती है। लेकिन इन्हें किसी डर नही, दिनभर ऐसे ही नजर आते हैं। इन्हें यहाँ कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है।
दरअसल मॉनसून के दौरान तीन महीने पुलिस महकमा अपने कुछ जवानों, दरोगाओं की तैनाती बागनाथ मंदिर के घाट के पास करता है, जहाँ पर एक अस्थाई पुलिस जल चौकी बनाई गई है। जल पुलिस के जवान यहाँ सरयू नदी में लोगों को डूबने, बहने और लोगों को नदी नहाने से रोकने लिए तैनात किए जाते रहे हैं। यहाँ पर जानलेवा स्टंट को देखकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है।
वहीं इस मामले में पुलिस कप्तान का कहना है कि, हमने जल पुलिस के कार्यो की जांच के आदेश दिए हैं, उन्हें सख्त हिदायत दी है कि, आपदा काल में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। शिकायत मिलने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।